सिद्धार्थ, दिसम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर। पूस के गुजरते दिनों के साथ तराई का यह आंगन कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में आ गया है। पहाड़ों से लगातार आ रही बर्फीली पछुआ हवा ने पिछले छह दिनों से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बचाव के तमाम उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं और आम जनजीवन ठिठुरन व गलन से प्रभावित है। जिले का अधिकतम तापमान 15 डिग्री के आसपास बना हुआ है। इससे ठंड का असर बना हुआ है। राज्य कृषि मौसम केन्द्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मौसम में किसी बड़े बदलाव के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...