कन्नौज, दिसम्बर 7 -- कन्नौज। दिसंबर माह की शुरुआत के साथ ही मौसम के तेवर तल्ख हो गए हैं और रात में ठिठुरन बढ़ गई है। पिछले एक सप्ताह से तापमान लगातार गिर रहा है। इसके बावजूद नगर पालिका द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अब तक अलाव जलवाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। दिसंबर की शुरुआत से ही सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। रात का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और दिन का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दिसंबर माह की सर्द रातों में भी राहगीरों-यात्रियों को शहर के अंदर अलाव की सुविधा भी नहीं मिल रही है। उसके कारण संबंधित लोगों को सर्दी में अनेकों प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि नगर पालिका इस सुविधा को शुरू करने से पहले शासनादेश का इंतजार कर रही है। सर्दी में इजाफा होने के बाद भी नगर पालिका ने शहर के प्रमुख, चौक, चौराहों, तिराहों के...