उन्नाव, नवम्बर 30 -- उन्नाव। जेट स्ट्रीम के सक्रिय होने और उसके अपने बिंदु से नीचे आने की वजह से अब रात के समय ठंड बढ़ गई है। रविवार की रात सबसे ठंडी रही। न्यूनतम तापमान रात का 12 डिग्री के आस पास रहा। रविवार को भी धूप ज्यादा असरदार नही रही। न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि अधिकतम 25.3 डिग्री दर्ज हुआ। विशेषज्ञ कहते है, की ठिठुरन बढ़ने लगी है। आने वाले दिनों में एक बार फिर से हवा का रुख बदलने वाला है। पछुआ हवाओं के असर से गिर रहे पारे से ठंडक में इजाफा होना स्वाभाविक है। माैसम विभाग का कहना है कि एक के बाद एक लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे सर्दी में इजाफ़ा होना लाजमी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...