मथुरा, नवम्बर 24 -- संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास के लाड़ले ठा. बांकेबिहारी का प्राकट्योत्सव मंगलवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के मध्य मनाया जाएगा। प्राकट्योत्सव को लेकर तैयारियों को सोमवार को अंतिम रूप दे दिया गया। अपने आराध्य ठाकुर बांके बिहारी महाराज का प्राकट्योत्सव मनाने के लिए भक्तों ने एक दिन पूर्व ही धर्मनगरी में डेरा डाल दिया है। प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ की संभावना को देखते हुए अपनी तैयारी कर ली है। मंदिर प्रबंधक मुनीष कुमार शर्मा ने बताया कि मंदिर को रंगबिरंगे फूलों एवं विद्युत रोशनी से सजाया गया है। निधिवनराज मंदिर से शोभायात्रा के रूप में आए स्वामी हरिदास महाराज के चित्रपट को ठाकुरजी के समक्ष विराजमान कर राजभोग आरती दोपहर को होगी। वहीं निधिवनराज मंदिर में संगीत कलाकार स्वामी हरिदास द्वारा रचित पदों के गा...