फिरोजाबाद, नवम्बर 29 -- फिरोजाबाद। थाना दक्षिण में प्रदीप जैन पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी देवनगर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह ठाकुर होटल पर खाना खाने गया था। रुपयों के लेनदेन को लेकर सेवक पुत्र नरेंद्र निवासी नगला उदय थाना नगला सिंघी, मन्नू निवासी हनुमान मंदिर टूंडला ने उससे गाली गलौज की। मना करने पर आरोपियों ने मारपीट कर दी। जान से मारने की धमकी देकर आरोपी भाग गए। पड़ौसी ले गया किशोरी को फिरोजाबाद। थाना उत्तर में टापाकला निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी बेटी (17) को पड़ौस का अंकित पुत्र दीपचंद्र बहला फुसलाकर ले गया है। आरोपी को लेकर परिवार के लोगों का कहना है कि वह कोई गलत हरकत कर सकता है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। नाश्ता करते समय फोन चोरी फिरोजाबाद। थाना दक्षिण में हरिओम सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी सुहागनगर ने मुकदमा ...