रामपुर, अप्रैल 13 -- तहसील क्षेत्र के गांव धनुपुरा में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को राणा सांगा की जंयती मनाई गई। राणा सांगा के जन्म महोत्सव पर उनके चित्र पुष्प अर्पित किये गये। कार्यक्रम सिंचाई बन्धु के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार चौहान ने कहा राणा सांगा सोलहवीं सदी के मेबाड़ के शासक रहें, वह भारतीय इतिहास के एक चर्चित और जाने माने महान योद्धा रहें। कहा कि इतिहास हमेशा जिन्दा रहता है इतिहास में संग्राम सिंह अपनी वीरता के कारण अमर हुए। कार्यक्रम में अतिथि अरविंद चौहान जिला अध्यक्ष ठाकुर महासभा, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार चौहान को माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर जीवन सिंह, संचालन रोहताश सिंह ने किया। इस दौरान ठाकुर सतवीर सिंह, रामपाल सिंह, जीवन सिंह, जयपाल सिंह, जसवंत सिंह, संजय ठाकुर, सुनील ठाकुर, परम् सिंह चौहान, अ...