जहानाबाद, अक्टूबर 13 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता कलेर थाना क्षेत्र के एनएच 139 स्थित ठाकुर बिगहा में सोमवार को चेक पोस्ट की शुरुआत कर दी गई। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर यह चेक पोस्ट बनाया गया है। यहां एक मजिस्ट्रेट, थाना के पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। इस चेक पोस्ट से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की की जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया की यह चेक पोस्ट चौबीसों घण्टा कार्य करेगा। गौरतलब हो कि ठाकुर बिगहा तक ही अरवल जिला की सीमा है। उसके बाद से औरंगाबाद की सीमा शुरू हो जाती है, जिसको लेकर यह चेक पोस्ट बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...