मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- मुरादाबाद। चौराहा गली स्थित मंदिर श्री राधा- कृष्ण जी महाराज में चल रही भागवत कथा में बुधवार को कथा व्यास अश्विनी मिश्रा ने कहा भगवान को केवल प्रेम से ही जीता जा सकता है। इसी से भागवत प्राप्ति संभव है। उन्होंने कहा ब्रजवासियों के प्रेम ने ही ठाकुर जी को अपने वश में कर लिया। इसी लिए उन्होंने सात दिन तक गोवर्धन पर्वत उठाकर क्षेत्रवासियों एवं ग्वालों की रक्षा की और इंद्र देव का अभिनान भी तोड़ दिया। मुख्य यजमान केपी खन्ना रहे। पूजन आचार्य पुष्प राज भट्ट ने कराया। अमित गोयल, बब्बू सिंह, नितिन अग्रवाल, निमित खन्ना, मुकुल गोयल, सचिन गोयल, विवेक रस्तोगी, सचिन रस्तोगी,अमित खन्ना,नारायण जोशी, चेतराम सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...