मथुरा, मई 28 -- प्राचीन मंदिर ठाकुर श्री केशव देव जी महाराज में मंगलवार को भगवान ने नौका बिहार में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए। प्रातः अभिषेक हुआ। ठाकुर जी को नवीन पोशाक धारण कराई गई। श्री कृष्णा सामूहिक संकीर्तन मंडल के सदस्यों द्वारा ठाकुर जी को भव्य फूल बंगले के साथ-साथ नौका विहार ठाकुरजी को विराजमान कराया। अमावस्या के उपलक्ष में मनमोहक, नयनाभिराम एवम् अकल्पनीय छवि को देखकर भक्तगण प्रसन्न थे। इस अवसर सोहनलाल शर्मा, मनमोहन सराफ, बिहारी लाल गोस्वामी, विजय बंसल, सुरेश अग्रवाल, कृष्ण गोपाल शर्मा, नारायण प्रसाद शर्मा, पंकज शर्मा, मुकटमणि शर्मा, पीपी शर्मा आदि उपस्थित रहे। बुधवार को सायं छह बजे मंदिर में भजनों का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...