गाजीपुर, फरवरी 2 -- जमानियां। थाना क्षेत्र के मतसा गांव में ठाकुरबारी निर्माण को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। पुलिस तीन लोगों पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। गांव निवासी जयप्रकाश राय ने थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह अपनी पुरानी डीह पर ठाकुरबारी का पक्का निर्माण करा रहे थे। तभी विपक्षी प्रेमप्रकाश उर्फ गुड्डू राय, संजय उर्फ बबलू राय और लोकेश राय शराब के नशे में वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। मिस्त्री व मजदूरों को जबरन भगा दिया और खुद हथौड़ा, रम्मा व रॉड लेकर दीवार, दरवाजे और खिड़कियां तोड़ डालीं। प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...