गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- गाजियाबाद, संवाददाता। काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया। इस दौरान मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता हुई, जिसमें श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके दूसरा स्थान प्राप्त किया। मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में गेशना गुप्ता, सांशी गोयल और हलीमा हुसैन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं क्विज प्रतियोगिता में शुभी तिवारी दूसरे स्थान पर रहीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन कठिन विषयों को सरलता और मनोरंजक तरीके से सीखने में मदद करते हैं। गणित विभागाध्यक्षा उपप्रधानाचार्या पूजा श्रीवास्तव ने बच्चों के कार्य की प्रशंसा करते ह...