मुरादाबाद, जनवरी 15 -- विभिन्न पार्टियों के बीएलए मतदाताओं के फोटो स्कैन कराने और 18 वर्ष की आयु पूरे कर चुके नए मतदाताओं के वोट बनवाने के लिए फॉर्म भरने के लिए बीएलओ की मदद में जुटे हुए हैं। भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता अभियान में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रदेश में नई मतदाता सूची बनाए जाने का काम चल रहा है। जिसके तहत नगर के बूथ 144 के बीएलओ शमीम अख्तर से मतदाताओं के फोटो स्कैन करवाते हुए और नए मतदाताओं के वोट बनवाने के लिए मतदाता फार्म भरवाते हुए नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व बूथ न.134 जिसका अब बूथ न. 144 हो गया है, इस बूथ के कांग्रेस पार्टी के बीएलए. शमीम अहमद चौधरी एवम बूथ न. 144 के मतदाता सुबह से ही जुटे रहे । नई वोटर लिस्ट में कुछ लोगों के वर्तमान के फोटो स्कैन नहीं हुए थे ,उनके फोट...