मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजना के तहत युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य लाभ एवं बीमारियों से बचाव की योजना के चलते स्कूलों में टीकाकरण योजना शुरू की गयी थी। इसी क्रम में गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र में 35 विद्यालयों में टीडी (टिटेनस एवं डिप्थीरिया ) वैक्सीन का टीकाकरण कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी विद्यालयों ने टीकाकरण में सहयोग दिया। सरस्वती विद्या मंदिर पर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजपाल सिंह द्वारा कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया किया। चिकित्साधीक्षक डॉ. राजपाल सिंह ने बताया गया कि यह कार्यक्रम 24 अप्रैल से 10 मई तक चलाया जाएगा। जिसमें सभी विद्यालयों एवं मदरसों में टिटेनस एवं गलघोंटू बीमारी से बचाव हेतु कक्षा 5 के 10 वर्ष के बच्चों एवं कक्षा 10 के 16 वर्ष के बच्चों को टीडी (टिटेनस एवं डिप्थीर...