मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- क्षेत्र में क्लीनिक पर कार्य करने वाले कंपाउंडर ने जहरीला पदार्थ गटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। नगर के फरीदगर रोड निवासी 36 वर्षीय अर्जुन पुत्र घनश्याम नगर के एक चिकित्सक के क्लीनिक पर काफी समय से कार्य कर रहा था। बताया जाता है कि करीब छह महीने पूर्व उसने फरीदनगर रोड पर मकान का निर्माण कराया था। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ जीवन यापन कर रहा था। कुछ समय से किसी बात को लेकर घरेलू क्लेश होने लगा था, जिसके चलते मंगलवार को अर्जुन ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़ने पर उसे उत्तराखंड के काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मुरादाबाद ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वह अपने पीछे अपनी पत्नी रा...