हाथरस, नवम्बर 8 -- हाथरस। शहर के सासनी गेट रेलवे फाटक के निकट स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित ठाकुर जी मंदिर से बदमाश 20 हजार रुपए पार कर ले गए। सुबह इस बात की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। कोतवाली सदर इलाके सासनी गेट रेलवे फाटक के निकट गोपेश्वर महादेव का मंदिर है। इसी परिसर में ठाकुर जी का भी मंदिर है। इसी सेवा पंडित प्रदीप भारद्वाज करते हैं। चोरों ने गुरुवार-शुक्रवार की रात को ठाकुर जी के मंदिर को निशाना बनाया। यहां से चोर करीब 20 हजार रुपए पार कर ले गए। इस बात की जानकारी होने पर सुबह कोतवाली सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों से चोरी की घटना को लेकर पूछताछ की। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...