रांची, अगस्त 18 -- ठाकुरगांव में विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भांटबोड़ेया में रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर सामान चुरा लिया। इस मामले को लेकर स्कूल के प्राचार्य अजय जोसेफ कुजूर ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना की जानकारी सोमवार को स्कूल खुलने के बाद शिक्षकों को हुई। ज्ञात हो कि पूर्व में भी इस विद्यालय में चोरी की घटना हो चुकी है। इस मामले में थाना प्रभारी सिद्धांत ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...