रांची, सितम्बर 5 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी सिद्धांत के नेतृत्व में उरुगुट्टू चौक, इटहे मोड़ में चारपहिया वाहनों और बाइक की जांच की गई। मौके पर पुलिस द्वारा वाहनों के कागजातों की जांच की गई और बाइक सवारों को हेलमेट पहनकर चलने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी सिद्धांत ने कहा कि ट्रैफिक नियमों के तहत वाहन नहीं चलाने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुनि दिलीप कुमार, सुनील दास और प्रधान किस्कू समेत जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...