रांची, अप्रैल 14 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। साइंस विजन पब्लिक स्कूल मरवा का 16वां स्थापना दिवस सह संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस दौरान विद्यालय में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। लेखन प्रतियोगिता में सना रुख्सार परवीन, आफ्सीन परी प्रथम, मोनिका मुंडा, अफीफा सिदिका द्वितीय, वर्षा कुमारी, सितारा परवीन तृतीय स्थान प्राप्त की। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में आमिर समद प्रथम, नौशीन रानी द्वितीय, अनुष्का सिंह और श्रेया सोनाली सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पेंटिंग में नीरज कुमार प्रथम, द्वितीय स्थान फिजा रुख्सार परवीन और तृतीय स्थान में विशाल कुमार, रोहन कुमार और प्रिंस कुमार को विजेता घोषित किया गया। सभा में विद्यालय के निदेशक आसिम अख्तर ने बच्चों से संविधान और उसके महत्व की जानकारी देते हुए संविधान की रक्षा का आह्वान किय...