रांची, अक्टूबर 13 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के उरुगुट्टू से सोमवार को थाना प्रभारी सिद्धांत के नेतृत्व में पुलिस ने बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। हालांकि पुलिस को देखते ही दोनों ट्रैक्टरों के चालक फरार हो गए। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की रोक के बावजूद, छापर से दिन-रात हाईवा, टर्बो और ट्रैक्टरों से बालू का कारोबार लगातार जारी है। इस मामले में बालू लदे ट्रैक्टरों पर कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...