रांची, जुलाई 19 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। ठाकुरगांव थाना के नए थाना प्रभारी सिद्धांत ने शुक्रवार की देर शाम पदभार ग्रहण कर लिया। ज्ञात हो कि पूर्व थाना प्रभारी विनीत कुमार का तबादला पुलिस केंद्र कर दिया है। थाना प्रभारी सिद्धांत ने कहा कि थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त करना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अवैध काम करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुअनि दिलीप कुमार, अरविंद कुमार, जमादार सुरेश दास, अरुण कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...