रांची, नवम्बर 23 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। ठाकुरगांव थाना प्रभारी शुभम कुमार ने रविवार को थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठों का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने भट्ठा संचालकों से अवैध कोयला खरीदने पर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भट्ठों में बाइक, ट्रक और हाइवा से अवैध कोयला आने की सूचना मिलेगी तो भट्ठा संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं थाना प्रभारी ने भट्ठा संचालकों से बाल मजदूरी नहीं कराने का निर्देश दिया। मौके पर पुलिस ने बंसरी, हिसरी, इटहे, तुरमुली और मनातू आदि गांवों में अवस्थित ईंट भट्ठों का निरीक्षण किया। मौके पर पुनि दिलीप कुमार, राकेश कुमार यादव और अरुण यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...