किशनगंज, मई 30 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। ठाकुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमद अब्दाली द्वारा भी गुरुवार को प्रखंड के सखुवा डाली ,पथरिया चुरली,कनकपुर और बेसर बाटी पंचायत में विभिन्न सरकारी संस्थानों में चल रहे आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज को 19481 और नगर पंचायत में 1398 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें 10384 कार्ड बनवाकर लाभुकों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...