किशनगंज, फरवरी 3 -- किशनगंज, हिंदुस्तान प्रतिनिधि जिलाधिकारी विशाल राज के आदेश पर खान निरीक्षक सुनील कुमार ने अवैध खनन कर ले जाये जा रहे बालू लोड तीन ट्रैक्टर को जब्त कर ठाकुरगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जप्त बालू लोड ट्रैक्टर ठाकुरगंज थाना में रखा गया है। ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद अहमद अशरफी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जाता है कि महानंदा नदी से बालू खनन कर ओवरलोड ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा था। इसी दौरान खनन निरीक्षक के हत्थे चढ गया। गौरतलब हो कि ठाकुरगंज के विभिन्न इलाके से होकर बहने वाली नदियों से बालू का अवैध खनन का काला कारोबार जोरों पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...