किशनगंज, जुलाई 5 -- ठाकुरगंज। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शुक्रवार को ठाकुरगंज पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष मकसूद अहमद अशरफी के अध्यक्षता में फ्लैग मार्च निकाला गया। ठाकुरगंज थाना से निकाली गई फ्लैग मार्च नगर के मुख्य मार्ग होते हुए नेहरू रोड सोनारपट्टी होते हुए पुन: ठाकुरगंज थाना पहुंची। मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त है। जिला पदाधिकारी व जिला पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। इस संबंध में ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद अहमद अशरफी ने सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा के साथ मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की। इस दौरान अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार,जितलेश कुमार आदि सहित काफी संख्या में पुलिस बल के साथ एसएसबी जवान शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...