किशनगंज, जुलाई 27 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। तराचंद धानुका एकेडमी ट्रस्ट द्वारा शनिवार को आदर्श थाना, ठाकुरगंज को आठ पुलिस बैरिकेट भेंट किया गया है। यह योगदान सामाजिक सरोकार के अंतर्गत किया गया है ताकि किशनगंज पुलिस को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, ट्रैफिक प्रबंधन और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायता मिल सके। इस संबंध में ताराचंद धनुका अकेडमी के डायरेक्टर राजदीप धानुका ने बताया कि आदर्श थाना, ठाकुरगंज हमारी सुरक्षा के लिए दिन-रात तैनात रहती है। उनके कार्यों में सुगमता लाने का यह एक प्रयास है। उन्होंने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के समर्पण की सराहना की और कहा कि आशा करते हैं कि यह छोटा सा सहयोग उनके कार्यों में सहायक सिद्ध होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...