पटना, जून 20 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किशनगंज के ठाकुरगंज की अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पूर्णिया रहेगा। विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार पांडेय ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक किशनगंज के ही मो. कसमुद्दीन ने ठाकुरगंज की अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी द्वारा गलत दाखिल-खारिज करने की शिकायत की थी। विभाग ने किशनगंज के डीएम से इस मामले की जांच कराई तो मामला सही पाया गया। जांच रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि अंचलाधिकारी ने जान-बूझकर गलत तरीके से दाखिल-खारिज किया था। विभाग ने इसे गंभीर आरोप माना और अनुशासनिक प्राधिकार ने अंचलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया। निलंबन अवधि में अंचलाधिकारी को जीवन-निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...