लखनऊ, जून 11 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर मरीजों को बाहर की दवा लिखने से बाज नहीं आ रहे हैं। मरीज महंगी दवाएं खरीदने को मजबूर हैं। इसमें अस्पताल के कुछ डॉक्टरों की मेडिकल स्टोर संचालकों से मिलीभगत के भी आरोप लगे हैं। बुधवार को भी एक मरीज का वीडियो वायरल हुआ है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच करने की बात कही है। ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर मनमानी पर उतारू हैं। 31 मई को एक डॉक्टर पर कई मरीजों ने बाहर की दवाएं लिखने का आरोप लगाया। बाकायदा अस्पताल प्रशासन से शिकायत की थी। इस मामले में एडी मंडल डॉ. जीपी गुप्ता के निर्देश पर दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। जांच अभी चल रही है। बुधवार को मरीज वरुण के पुराने पर्चे पर बाहर की दवाएं लिख दी। इतना ही नहीं आरोप है कि डॉक्टर ने खास मेडिकल स्टोर की दवा लि...