भागलपुर, जून 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अगर आप ढाबा, रेस्टोरेंट या फिर होटल में चिली पनीर, शाही पनीर या पनीर से बने अन्य लजीज व्यंजन के चटखारे के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है। आप जरा इस बात को लेकर सतर्क हो जाएं कि होटलों, रेस्टोरेंट या ढाबे में पनीर से बने व्यंजन को खाकर आप बीमार हो सकते हैं। कारण, कुछ होटल, रेस्टोरेंट या ढाबे में दूध से बने पनीर के बजाय एनालॉग (सिंथेटिक) पनीर का इस्तेमाल कर रहे हैं। चिकित्सकों की मानें तो सिंथेटिक पनीर से बने व्यंजनों का शिकार होकर लोग न केवल अपनी सेहत खराब कर रहे हैं, बल्कि उल्टी, दस्त व डायरिया के बीमार बन रहे हैं। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजकमल चौधरी कहते हैं कि हर सप्ताह उल्टी, दस्त व डायरिया का इलाज कराने के लिए औसतन 18 से 20...