समस्तीपुर, अक्टूबर 1 -- पूसा। प्रखंड के उमवि, ठहरा के कार्यालय, आलमीरा व प्रयोगशाला का ताला तोड़कर हजारों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में स्कूल की एचएम मंजू कुमारी ने वैनी थाना को आवेदन दिया है। जिसमें कार्यालय का ताला तोड़कर साउंड सिस्टम व आलमीरा का शीशा तोड़ अन्य सामाग्री की चोरी करने का आरोप लगाया गया है। इस संदर्भ में वैनी थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि आवेदन आया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...