गौरीगंज, दिसम्बर 21 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता स्थानीय कस्बे में स्थित बस स्टेशन का जीर्णोद्धार कार्य कई महीनों से ठप पड़ा है। कार्यस्थल पर डंप गिट्टी, मोरंग, मिट्टी आदि से यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी असुविधा हो रही है। बस स्टेशन के कायाकल्प के लिए कुछ माह पूर्व कार्य शुरू किया गया था, लेकिन सितंबर माह में निर्माण कार्य अचानक बंद हो गया। अब तक हुए निर्माण कार्य मे मात्र पश्चिम साइड में एक दीवार ही खड़ी की गई है। परिसर में शौचालय के लिए एक गड्ढा भी तैयार किया गया। लेकिन उसकी दीवारें बना कर काम बंद कर दिया गया। शौचालय का गड्ढा खुला पड़ा है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बस स्टेशन में गिट्टी, मोरंग और अन्य निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी है। जिससे आने-जाने में दिक्कत हो रही है। बारिश में कीचड़ और गड्ढों से स्थिति और खराब हो जाती है। य...