बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से ठनका गिरने से अब तक विभिन्न गांव में चार पशुओं की मौत हो गई है। पशु चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सदहा में दो, सोनडीहा में एक तथा शेखड़ा में एक पशु की मौत हुयी है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष विजय प्रसाद ने डीएम कुंदन कुमार से प्रभावित पशुपालकों को आपदा राहत से सरकारी सहायता अविलंब मुहैया कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...