हजारीबाग, मई 31 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। हजारीबाग और गिरिडीह सीमा पर स्थित बगोदर थाना क्षेत्र के धरगुल्ली गांव में आसमानी गरज और बिजली चमक के साथ ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जाता है कि शुक्रवार को खेत में बालगोविंद प्रसाद (42) पिता किशुन महतो छोटी नगरी धरगुल्ली निवासी अपनी पत्नी के साथ काम कर रहा था। इसी बीच आसमानी गरज और बिजली चमक होने के बाद ठनका गिरा। इसमें बालगोविंद प्रसाद की मौत वज्रपात से हो गई। उसकी पत्नी भी घायल हो गई। लोगों के मुताबिक घटना लगभग तीन बजे की है। जब पति और पत्नी दोनों खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक हल्की बारिश शुरू हुई और वज्रपात हुआ। जिसमें दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजनों ने आनन-फानन में बालगोविंद प्रसाद को बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ल...