गिरडीह, जून 24 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के चितरोकुरहा गांव में सोमवार को करीब छह बजे शाम में वज्रपात की घटना हो गई। जिसकी चपेट में आने से बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गमतरिया गांव निवासी भीम राय करीब तीस साल की मौके पर मौत हो गई। इस संबंध में बताया कि भीम राय तीन वर्षों से अपने ससुराल चितरोकुरहा मे रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार शाम में वह गांव के खेल मैदान की ओर गया था। उसी समय आकाशीय बिजली गिर गई। जिसके चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...