औरंगाबाद, जून 23 -- ओबरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव के बधार में सोमवार की शाम ठनका गिरने से 55 वर्षीय शिव यादव की मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 52 वर्षीय चनेश्वर यादव और 50 वर्षीय लालदेव यादव शामिल है। घटना उस समय हुई, जब कुछ लोग बधार में मवेशी चरा रहे थे। अचानक काले बादलों के साथ बारिश शुरू हुई और ठनका गिरने से तीन लोग उसकी चपेट में आ गए। शिव यादव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, पुलिस पदाधिकारी अंकित कुमार और दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मृतक अपने ससुराल में रहते थे और मजदूरी करते थे। उनके परिवार में पत्नी उषा देवी और दो बेटियां हैं। घटना...