छपरा, अगस्त 17 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा नगर क्षेत्र के तकीना में ठनका गिरने से वृद्धा की मौत हो गयी। मृतका 72 वर्षीया बच्ची देवी बताई गई है। वे धान के खेत की ओर गई थीं। बारिश शुरू होने पर एक पेड़ के नीचे रुक गयीं। तभी आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी व उसकी चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी। सूचना पर परिजन उन्हें आनन-फानन में मढ़ौरा अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे थे पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। ,,,,,

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...