भभुआ, जून 28 -- (पेज तीन) भगवानपुर। थाना क्षेत्र के ओरगांव गांव में शनिवार की शाम ठनका गिरने से जहां पत्नी झुलस गई, वहीं पति बाल-बाल बच गया। झुलसी महिला कलपतिया देवी भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव गांव निवासी शंभू रात की पत्नी है। मिली जानकारी के मुताबिक, शंभू राम अपनी पत्नी के साथ झोपड़ी के अंदर बैठा था। इसी दौरान गरज-चमक व तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। इस बीच उसकी झोपड़ी पर ठनका गिर पड़ा, जिससे कलपतिया झुलस गई। उसे भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल में भर्ती कर डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है। यूपी की अपहृत युवती भभुआ से बरामद भभुआ। शहर के एक मुहल्ले से शादी की नीयत से अपहृत यूपी की युवती को नगर थाने की पुलिस न...