मोतिहारी, सितम्बर 1 -- हरसिद्धि/कोटवा, हिन्दुस्तान टीम। जिले के हरसिद्धि व कोटवा में रविवार सुबह ठनका की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग घायल हो गये। मृतकों में हरसिद्धि की कृतपुर पंचायत के गोइठाहा गांव निवासी हीरा यादव(58) और लौकरिया गांव निवासी नीतीश कुमार (15) पिता रमेश राम शामिल हैं। हादसे में घीवाढार के दो लोग घायल हो गए हैं। जिले के कोटवा थाना क्षेत्र की मच्छरगांवा पंचायत के रोहुआ खास गांव के भी छह लोग जख्मी हो गए। मुखिया वीरेंद्र कुमार व कृतपुर के पूर्व पंस सदस्य संजय यादव ने बताया कि कृतपुर पंचायत के गोइठाहा गांव निवासी हीरा यादव सुबह दही बेचने के लिए घीवाढार जा रहे थे। रास्ते में बारिश से बचने के लिए झोपड़ी में छुप गए। वहां घीवाढार गांव निवासी रामायण पासवान (60) व नगीना पासवान (50) भी छुपे थे। ठनका गिरने से ही...