साहिबगंज, अप्रैल 11 -- कोटालपोखर। गुरुवार की शाम क्षेत्र में आये आंधी-तुफान-बारिश के दौरान प्रखंड के विजयपुर में सपन सिंह के घर पास स्थित ताड़ के पेड़ पर ठनका गिरने ताड़ पेड़ मे आग लग गयी। पेड़ में आग लगने के कारण उसका ऊपरी हिस्सा पूरी तरह जल कर खाक हो गया। वहीं इस घटना से गांव के राजपूत टोला में अफरा तफरी मच गयी । गांव के कई लोग ठनका की चपेट में आने से बच गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...