मधुबनी, अप्रैल 10 -- घोघरडीहा। प्रखंड क्षेत्र के पिरोजगढ़ पंचायत के रामनगर गांव में बुधवार को अहले सुबह तेज आंधी और बारिश से पहले आकाशीय बिजली गिरने से रामनगर नोनियारी निवासी रामलोचन सिंह के खेत की फसल जलकर राख हो गई। करीब 10 कट्ठा में गेहूं की फसल काटकर बोझ बांधकर तैयार होने के लिए इकट्ठा करके रखा हुआ था। बुधवार सुबह में अचानक मौसम बदला। बिजली चमकने लगी और आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान रामलोचन सिंह के खेत में इकट्ठा करके रखे गेहूं के बोझ पर आकाशीय बिजली गिरी और फसल में आग लग गई। खेत में इकट्ठा करके रखे फसल को तैयार करने की तैयारी थी। तेज हवा के कारण आग ज्यादा भड़क गई और पूरे बंधे बोझ को अपने चपेट में ले लिया। करीब छह से सात किसानों ने आग बुझाने की कोशिश की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...