खगडि़या, अगस्त 4 -- चौथम। चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत धुतौली पंचायत के ब्रम्हा गांव स्थित बहियार में रविवार को एक किसान खेतों में धान की रोपनी करवा रहे थे। इसी दौरान किसान के आसपास ठनका गिर गया। जिससे किसान खेत में ही बेहोश हो गए। फिर वहां मौजूद किसानों और मजदूरों द्वारा किसान को खटिया पर टांग कर घर लाया गया। जहां किसान का इलाज किया जा रहा है। बेहोश हुए किसान की पहचान ब्रम्हा गांव निवासी बिलाश शर्मा के रूप में हुई है। फिलहाल किसान का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...