मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मीनापुर। थाना क्षेत्र के हरपुर बक्स गांव में रविवार दोपहर 3.30 बजे ठनका की चपेट में आने से ऑटो चालक दिव्यांग मुन्ना यादव (40) की मौत हो गई। वह पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाने के कररिया निवासी था। हरपुर बक्स निवासी लक्ष्मण मांझी की पुत्री की विदागरी कराने आया था। मुन्ना गांव के पास एक पेड़ के समीप खड़ा होकर मोबाइल से बात कर रहा था। इसी दौरान ठनका की चपेट में आ गया। थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...