हाजीपुर, सितम्बर 27 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकौसन बाजार में ठनका गिरने से एक 65 वर्षीय महिला दुकानदार की झुलस कर मौत हो गयी। मृत महिला शांति देवी जुड़ावनपुर गांव के स्व. हरिहर साह की पत्नी थी। जो चकौसन बाजार में अपनी प्रचुन की दुकान खोल रखी थी। पूजा समिति के सदस्य अमरेश कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा पंडाल के निकट ही अशोक साह की मां अपनी चूड़ी-लहठी बिंदी आदि शृंगार की दुकान खोल रखी थी। भारी बारिश के दौरान बिजली कड़कने की आवाज हुई और उसके दुकान पर ही ठनका गिर गया, जिससे उक्त महिला की झुलसने से मौत हो गयी। घटना के बाद पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई। मृतका के घर कोहराम मच गया। घटना की जानकारी फोन से बिदुपुर पुलिस एव अंचलाधिकारी को दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...