मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाने के पोखरैरा नया टोला में सोमवार की सुबह ठनका की चपेट में आने से अजय महतो की पत्नी सुनीता देवी (45) झुलस गई। परिजनों की मदद से उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उपचार के बाद घर भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि सुनीता अपने घर के पीछे स्थित बेढ़ी से भूसा निकाल रही थी। इसी दौरान कदंब के पेड़ पर तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से वह झुलस गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...