वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। ठठेरी बाजार में बिजली और इंटरनेट के तार एक बार फिर अव्यवस्थित होकर मकड़जाल का रूप ले चुके हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' की मुहिम के बाद कुछ समय के लिए सक्रिय हुए नगर निगम, दूरसंचार और बिजली विभाग के अधिकारियों से व्यापारियों को सुधार की उम्मीद जगी थी, लेकिन अधूरा काम छोड़ देने से स्थिति फिर पहले जैसी हो गई है। बाजार में एक छोर से दूसरे छोर तक बेतरतीब झूलते तार किसी भी समय हादसे का कारण बन सकते हैं। इन तारों के अधिक वजन से कई बिजली के पोल झुक गए हैं, जिससे व्यापारियों और खरीददारों में लगातार भय बना रहता है। कई बार तारों से चिंगारियां निकलने पर बाजार में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जगह-जगह सर्विस केबल कटने से खतरा और बढ़ जाता है। बिजली के पोल लोगों के प्रचार का माध्यम बन गए है...