प्रयागराज, अप्रैल 25 -- ठठेरी बाजार व्यापार मंडल (प्रयागराज व्यापार मंडल से संबद्ध) की ओर से शुक्रवार को एक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई। व्यापारियों के साथ आमजन ने भी सहभागिता की। इस रैली में देशभक्ति और पाकिस्तान विरोधी नारे जमकर गूंजे। व्यापारियों ने हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद, जिस हिंदू का खून न खौले, खून नहीं वो पानी है, वी वांट जस्टिस जैसे नारे लिखे बैनर और पोस्टर लिए हुए थे। आक्रोश रैली का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी और चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने किया। यह रैली ठठेरी बाजार से निकलकर कोतवाली, लोकनाथ चौराहा, चौक, रानी मंडी, बजाज पट्टी होते हुए घंटाघर पहुंची। मार्ग में व्यापारियों के साथ आमजन भी स्वतः इस जुलूस में जुड़ते चले गए। भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे पूरे मार्ग पर गूंजते रहे। हर चेहरे पर ग़म और गुस्स...