गुड़गांव, मई 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। शेयर ट्रेडिंग में अच्छा मुनाफा दिलवाने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो ठगों को दिल्ली से, जबकि एक ठग को पंजाब से गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 25 ठग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पिछले साल 14 दिसंबर को गुरुग्राम पुलिस के पास एक साइबर ठगी की शिकायत पहुंचीं थी। मामला सामने आने के बाद सहायक पुलिस आयुक्त, साइबर अपराध प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ। इसमें निरीक्षक नवीन कुमार शामिल रहे। जांच में पुलिस ने गत 22 मई को इस मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गुजरात के जिला राजकोट के पंचवटी पार्क के समीप निवासी रिंपल दुधागरा, उत्तरप्रदेश के सहारनपुर निवासी अखलाख अहमद और देवरिया निवासी शहाबुद्द...