फरीदाबाद, जनवरी 13 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध थाना सेंट्रल की टीम ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 17 लाख 42 हजार रुपये की साइबर ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी यशवंत सिंह लोधी निवासी सूरज नगर, हितेश विश्वकर्मा निवासी अरेरा कॉलोनी, मीरा नगर और अनिल सावले निवासी सरस्वती नगर, भोपाल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ठगों को बैंक खाते उपलब्ध करवाने का काम करते थे। आरोपियों ने खाताधारक आर्यन का खाता लेकर आगे ठगों को उपलब्ध कराया था। मामले में खाताधारक आर्यन सहित चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी यशवंत 10वीं पास है तथा लेबर ठेकेदारी का कार्य करता है। जबकि आरो...