चंदौली, नवम्बर 17 -- धानापुर। थाना क्षेत्र में एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। दो युवकों ने झांसा देकर महिला के सोने के कान की बाली और चेन लूट ली। घटना ब्लॉक मुख्यालय के पास हुई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धानापुर थाना क्षेत्र के महराई गांव निवासी 40 वर्षीय मुराही देवी किसी काम से धानापुर आ रही थी। रास्ते में बाइक सवार दो युवक महिला को झांसा देकर कागज में लपेटकर रुपया दिये। वही महिला को भ्रमित करते हुए कहा कि सोने के आभूषण सुरक्षित नहीं हैं और उतारकर उनके पास रख दें। महिला उनके झांसे में आ गई और उसने अपने कान के सोने की बाली और गले की चेन उतारकर युवकों को दे दी। इसके बाद दोनों युवक आभूषण लेकर मौके से फरार हो गए। मुराही देवी ने तत्काल धानापुर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और क्...