कौशाम्बी, मई 24 -- घुमंतू परिवार के लोग अब ठगी का खेल खेलने लगे हैं। फेरी आदि के बहाने घूमकर लोगों की रेकी करते हैं। इसके बाद नकली सोना दिखाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। कोखराज के एक युवक को नकली सोना दिखाकर घुमंतू परिवार के लोगों ने 15 लाख रुपये ठग लिए हैं। कोखराज के मलकिया नारा के श्रीनाथ मौर्य ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पांच दिन पहले मेरे के बगल गांव में घुमंतू परिवार ने डेरा डाल रखा है। कहा कि इसी परिवार का एक युवक मेरे पास आया और एक सोने का टुकड़ा दिखाकर कहा इसको चेक करके बता दीजिए कि इसमें कितना सोना है। वह टुकड़ा सोने का था। इसके बाद वह श्रीनाथ को अपने डेरा लेकर गया। वहां सोना दिखाया और और कहा कि वह इसे बेचना चाहता है, जो रकम मिलेगी, वह दे देगा। शुक्रवार को युवक ने फोन करके श्रीनाथ को पैसा लेकर डेरा पर बुलाया। ...