बरेली, दिसम्बर 19 -- फतेहगंज पूर्वी। गांव शाहपुर बनियान निवासी अखिलेश ने बताया कि उसका फतेहगंज पूर्वी की बैंक ऑफ बड़ोदा में खाता है। अखिलेश ने बरेली के एक प्राइवेट बैंक से तीन लाख रुपये का लोन कराया था उसके पैसे खाते में 13 दिसंबर को आए थे। इनमें से उसने कुछ रुपये निकाल लिए थे। 15 दिसंबर की रात 11 बजे उसके मोबाइल में कई मैसेज आए जब उसने देखा तो कई बार में उसके खाते से 95000 रुपये कटने के मैसेज थे। शुक्रवार को थाने पहुंचकर अखिलेश ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...